झारखण्ड राँची राजनीति

राज्य में पुलिस व्यवस्था इतनी लचर कि एससी ‐ एसटी एक्ट पर कार्रवाई होना तो दूर मुकदमा नहीं किया जाता दर्ज: संजय रविरदास

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजत): आजाद समाज पार्टी का द्वितीय राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी समिति का मिलन समारोह रविवार को राँची प्रेस क्लब में आयोजित की गई। इस बैठक में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश और सभी 24 जिलों के भीम आर्मी जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी।

विदित हो कि 18 अगस्त को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के द्वारा आजाद समाज पार्टी झारखंड प्रदेश की 17 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई थी जिसमें जमशेदपुर के काशिफ़ रजा सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष, मधुसूदन कुमार को मुख्य महासचिव और नसीम रजा को संगठन सचिव बनाया गया है। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रजा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि झारखंड को बिहार से हुए 23 वर्ष हो चूके है परंतु आज भी झारखंड के सभी दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ी वर्ग के समाज को शिक्षा, रोजगार, व्यापार, न्याय, अधिकारी से वंचित रखा गया है। उन्होने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में मॉब लिचिंग की घटना में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

वहीं सरकार की मिली भगत से आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की लूट कुछ पूंजीपति भू- माफियाओं द्वारा खुलेआम किया जा रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री बात करने को तैयार ही नहीं है। उन्होने कहा कि धर्म के नाम पर ईसाई समाज पर अत्याचार और शोषण बढ़ता जा रहा है। हम झारखंड में आजाद समाज पार्टी को पूर्णत: स्थापित करने की राजनिति प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया दलित/आदिवासी/पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को सत्ता में लाकर ईमानदार और पढ़े लिखे युवाओं, महिलाओं और शोषित वंचित समाज के लिए आवाज़ उठाने वाले आंदोलनकारियों को प्रतिनिधित्व का मौका देंगे।

इस दौरान भीम आर्मी राष्ट्रीय संगठन सचिव ने कहा कि देश में जिस तरीके से संविधान पर हमला किया जा रहा है। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में भागीदारी लेकर तानाशाह सरकार को रोकने का कार्य करेंगे।

वहीं भीम आर्मी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज ने कहा कि युवाओं को रोजगार से वंचित रखकर युवाओं को पलायन करने पर मज़बूर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि झारखंड में दलित/आदिवासी पर अत्याचार आम बात हो गई है। राज्य में पुलिस व्यवस्था इतनी लचर हो चूकी है कि एससी- एसटी एक्ट पर कार्रवाई होना तो दूर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है जिससे दलित आदिवासियों को न्याय से वंचित रखा जा रहा है।

इस दौरान भीम आर्मी राष्ट्रीय संगठन सचिव नन्हू राम, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज, आजाद समाज पार्टी प्रदेश मुख्य महासचिव मधुसूदन कुमार, उपाध्यक्ष मुमताज खान, नागमणि रजक, मोहम्मद नसीम शाज, आकाश मुखी, डब्लू हरि, निरंजन कुमार्ट, बिप्लोव तांती, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष लोकेश रवि, विकाश अंबेडकर आदि उपस्थित थे।

Related posts

एगारकुंड में बाल विवाह के विरुद्ध शपथ पत्र हस्ताक्षर एवं शपथ लेने से संबंधित कार्यक्रम

Nitesh Verma

डॉ रामेश्वर उराँव से मिले कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के पदाधिकारी, इंसेंटिव की दरों में संतोषजनक वृद्धि के लिए जताया आभार

Nitesh Verma

ESL Steel Limited employees visited Old Age Home to spread Hope and Smiles

Nitesh Verma

Leave a Comment