राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी बधाई
रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): रामदास सोरेन ने शुक्रवार को झारखण्ड के मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त मंत्री रामदास सोरेन को बधाई दी।
इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उराँव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक सविता महतो, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सुखराम उराँव, विधायक कल्पना सोरेन उपस्थित थे।