झारखण्ड राँची राजनीति

रामनवमी पर जेसीआई ने लगाया शिविर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची ने रामनवमी के अवसर पर तरबूज़, शरबत, चिप्स एवं आइसक्रीम का वितरण किया। इस दिन की शुभारंभ महावीर चौक पर झंडा पूजन कर किया। उसके पश्चात दिन से ही सर्जना चौक के समीप शिविर में रामभक्तो के बीच ताज़ा तरबूज़, शरबत, चिप्स एवं आइसक्रीम का वितरण किया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद सभी रामभक्तो का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य, महिलाएँ एवं बच्चों की मौजूदगी में सभी झाँकियों का जोरदार स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन आदित्य जालान, सुमित केडिया, पीयूष सरावगी एवं रजत साबू ने किया। वहीं रामभक्तों के सेवा के लिए जेसीआई राँची की ऐम्ब्युलन्स भी सेवा में रखी गई थी।

इस मौके पर जेसीआई राँची के अध्यक्ष विक्रम चौधरी, मयंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, अभिषेक केडिया, मनीष रामसिसरिया, अमित खोवाल, नीरज पोद्दार, नवीन गाड़ोदिया, संजय शर्मा मौजूद थे।

Related posts

एचईसी को टेक ओवर करेगी राज्य सरकार, हेमन्त दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से करेंगे वार्ता

admin

बोकारो : पीवीआर सिनेमा हाल में दर्शकों को दिलाया गया मतदाता शपथ

admin

26 जुलाई को बेरमो अनुमंडल को जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधिमण्डल करेगा सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

admin

Leave a Comment