झारखण्ड धार्मिक बोकारो

रामनवमी पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने किया झंडा वितरण

बोकारो (ख़बर आजतक): रामनवमी के पावन अवसर पर बोकारो के निवर्तमान विधायक श्री बिरंची नारायण जी ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों का दौरा किया और श्रद्धालुओं के बीच रामध्वज (झंडा) का वितरण किया। उन्होंने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीराम से सभी के सुख, समृद्धि और देश की शांति की कामना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और रामभक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक संकल्प है—सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने का। इस मौके पर उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। जगह-जगह भक्ति गीतों, झांकियों और भव्य सजावट से माहौल भक्तिमय बना रहा। पूरे कार्यक्रम में लोगों में उत्साह और धार्मिक उल्लास देखा गया।

Related posts

मंगलदीप प्ले स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए आदित्य

admin

स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत पतरातू प्रखंड में हुआ शिविर का आयोजन

admin

BSL NEWS: बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस-2 में 2 X 25 केवीए के यूपीएस का किया गया उद्घाटन

admin

Leave a Comment