झारखण्ड धनबाद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर मानव सेवा की गई:- केयर एंड सर्व साउंडेशन।

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद(खबर आजतक):- धनबाद के समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के द्वारा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का महापर्व मनाया !संस्था के सदस्यों ने भोजन बनाकर उसे जरूरतमंदों के बीच बांटकर अपना सेवा दिए,आज केयर एंड सर्व फाउंडेशन के चीफ पेट्रोन श्री बलविंदर सिंह छाबड़ा जी के तरफ भोजन प्राप्त हुई औऱ इसे वितरण किया गया,श्री बलविंदर सिंह छाबड़ा जी से प्रत्येक महिने एक दिन का भोजन प्राप्त होता है आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र, अध्यक्ष, राठिजी,संजय सजावट,अभय सिंह, दिलीप चौधरी , संदीप कुमार घोष, अमित जी और नीलकमल खवास ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !

Related posts

मिथिलेश ठाकुर ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह को कराया अवगत, कहा – “झारखंड के विभिन्न टोलों और घरों में नहीं पहुँच पाई है बिजली”

Nitesh Verma

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम,99.58 परेसंटाइल मे साथ आकृति हुई टाॅपर

Nitesh Verma

पत्रकार के हमलावारो को जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिरसा चौक पर आमरण अनशन पर बैठूंगा : दीपक वर्मा

Nitesh Verma

Leave a Comment