कसमार झारखण्ड बोकारो

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दातु में जागरूकता कार्यक्रम

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के दातु स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी सेविका सरिता देवी ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई जागरूकता से संभव है। जिसका उद्देश्य यह है कि लोगों के बीच पौष्टिक आहार एवं सुपोषण को लेकर के जानकारी बढ़े।


इस दौरान सहयोगिनी की समन्वयक मंजू देवी ने कहा कि फोर्सेस झारखंड के द्वारा छोटे बच्चों को कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरूकता का कार्य किया जा रहा है । जिसमें आंगनबाड़ी तथा स्थानीय महिलाओं का सहयोग लिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि समग्र पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समुदाय के विभिन्न वर्गों को शामिल करते हुए गांव में कार्यक्रम के साथ पहचान अभियान, शिविर और घरों का दौरा किया जा रहा है। अभियान के लक्ष्यों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनों स्तरों पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 1 से 30 सितम्बर तक सभी हितधारकों के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
इस दौरान विभिन्न अनाज तथा सब्जियों से पोषण रंगोली बनाई गई। तथा पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने हेतु पोषण चार्ट बनाया गया। जो पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने पर केंद्रित है । जो जीवन के सभी चरणों में लोगों की पोषण संबंधी ज़रूरतों को पूरा करता है। कार्यक्रम के दौरान माया देवी ,शिवानी देवी, रीना देवी ,
सुमन देवी आदि उपस्थित थी।

Related posts

आदिवासी संगठन का सरना कोड को लेकर भारत बंद असरदार

Nitesh Verma

पलामू के रामगढ़ थाना अंतर्गत अनिष्का मोबाइल स्टोर से अवैध विदेशी शराब जप्त, विक्रेता गिरफ्तार

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को फिर मिली वैश्विक ख्याति

Nitesh Verma

Leave a Comment