झारखण्ड बोकारो राजनीति

राष्ट्र पुनर्निर्माण का मंत्र है मन की बात कार्यक्रम : अमित

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता मित्रों के साथ सुनी मन की बात कार्यक्रम

बोकारो (ख़बर आजतक): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कुमार अमित ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्वच्छता मित्रों के साथ शिव मंदिर परिसर, सेक्टर-3 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 103 वाँ संस्करण को सुना। इस दौरान शहर की स्वच्छता में योगदान देने वाले दर्जनों स्वच्छता मित्रों एवं उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री अमित ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम राष्ट्र के पुनर्निर्माण का मंत्र है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्र की जनशक्ति को जगात करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह विशुद्ध रूप से ग़ैर राजनीतिक कार्यक्रम है। मन की बात कार्यक्रम के इस संस्करण में प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की है। उनके इस अपील से प्रेरित होकर वहाँ उपस्थित लोगों ने अगस्त माह में एक पौधा लगाने और उसके रख रखाव करने का संकल्प भी लिया है। इस कार्यक्रम में पार्टी के शक्ति केंद्र संयोजक श्री अशोक सिंह, बोकारो नगर उपाध्यक्ष एवं प्रभारी कुमार राहुल, सह संयोजक लालबाबू, कृष्णा कालिन्दी, बूथ अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश, विनायक सिंह, जीतेन्द्र कालिन्दी, किशोर पाण्डेय, अजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, जेपी सिंह, मनोज राय, श्री राम कालिन्दी, आदित्य सिन्हा, दीपक कुमार, कुन्दन कालिन्दी, पवन बाउरी, रंजीत कालिन्दी, सुजीत कालिन्दी, डब्लू कालिन्दी, अजय कालिन्दी, सुरज कालिन्दी आदि उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के झारखण्ड मेडिकल सेल अध्यक्ष बने डॉ परमानन्द

Nitesh Verma

गठबंधन सरकार की सारी योजनाएँ विफल : झारखंड पार्टी

Nitesh Verma

सुदेश महतो ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर किए तीखे प्रहार, बोले – “हेमन्त सरकार ने पिछले चार साल में सिर्फ राजनीतिक रोटियाँ सेंकने का काम किया”

Nitesh Verma

Leave a Comment