झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल द्वारा आईएमए बीएस सिटी के साथ केंद्रीय विद्यालय न० 1, सेक्टर 4 में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरुकता शिविर के अंतर्गत बच्चों को मानसिक स्वास्थ एवं सफाई और स्वच्छता पर जानकारी दी गई। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. के ऐन ठाकुर ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके महत्व के बारे में शिक्षित करना था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जैसे कि तनाव प्रबंधन, अवसाद, और चिंता। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न उदाहरणों एवम अनुभवों का उपयोग किया। उन्होंने कहा की आज के समय में अधिक मोबाइल का उपयोग ही बच्चों में अवसाद का मुख्य कारण है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डा. त्रिवेणी ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जैसे कि हाथ धोने का महत्व, साफ-सफाई का महत्व, और स्वच्छ पेयजल का महत्व। उन्होंने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा की स्वच्छता ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। इस कार्यक्रम में 500 बच्चों ने भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए।रोटरी के अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया।
इस शिविर का मार्गदर्शन बोकारो जनरल हॉस्पिटल के सीएमओ इंचार्ज डॉ. विभूति भूषण करूणामय ने किया। इस कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ. आर.के. मिश्रा और आईएमए सचिव डॉ. गौरव विशाल भी उपस्थित थे।


केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार और शिक्षक जय कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
प्रवक्ता अनूप अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में ही एक अच्छे नागरिक का निर्माण हो सकता है, इसलिए बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन मिनी कपूर ने किया । इस कार्यक्रम में रोटरी के पुनीत जोहर, साजन कपूर, अनूप अग्रवाल, अमीषा अग्रवाल, सुभाष जैन, दिलीप गुप्ता, जुली, अनुपम गर्ग, शिव अग्रवाल, मनीष आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Related posts

JBKSS जल्द करेगी धनबाद लोकसभा अंतर्गत विधानसभाओं के पदाधिकारियो के नाम की घोषणा : विजय कुमार सिंह

admin

राँची उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए

admin

इस गर्मी में ट्रैफिक प्रहरी के साथ हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस

admin

Leave a Comment