झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

रोटरी क्लब चास द्वारा सावन महोत्सव “सावन की फुहार” का आयोजन, अर्चना सिंह बनी सावन क्वीन

बोकारो =ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब चास द्वारा सावन महोत्सव “सावन की फुहार” का आयोजन हुआ । गीत संगीत से सराबोर माहौल में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने हाथ में मेहंदी भी रचवाई।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि सावन हमारे लिए समृद्धि और खुशियां लेकर आता है। चोपड़ा ने कहा कि सावन का हमारे जीवन में धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व भी है।


कार्यक्रम की शुरुआत गुरुसोभ सिंह के भजन से हुई। निशना रस्तोगी ने गणेश वंदना की। इसके बाद तो नृत्य की झड़ी लग गई। जीवराज एवं जयवीर ने लूट पूट गया पर, पूनम अग्रवाल ने पिया पिया ओ पिया पर, निकिता चोपड़ा ने राजस्थानी लोकगीत पर, प्रियांशु और प्रियांश ने मेरे महबूब मेरे सनम पर, श्वेता रस्तोगी ने आजा नच ले पर, आद्या एवं ईवीशी ने राधा तेरी चुनरी पर, आरिशा केजरीवाल ने बरसो रे मेघा मेघा पर,डिंपल कौर ने पीयू बोले पिया बोले पर, वैष्णवी प्रिया ने गुलाबी सरारा संभाल लू पर तो अमीश कौर ने पंजाबी तड़का लगा कर मनमोहक नृत्य पेश किये। पूजा और संजय बैद,रितु और मुकेश अग्रवाल, ललिता और विनोद चोपड़ा, श्वेता और गौरव रस्तोगी ने युगल नृत्य करके सब का मन मोह लिया। इसके अलावा उषा कुमार,कविता मल्लिक, ज्योति अग्रवाल,अर्चना सिंह, डॉ परिंदा सिंह, शैल रस्तोगी ने भी फिल्मी गानों पर नृत्य कर सबका दिल जीत लिया।


स्वेता तथा गौरव रस्तोगी एवं पूजा तथा संजय बैद को संयुक्त रूप से बेस्ट युगल नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया। अर्चना सिंह को सावन क्वीन घोषित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विपिन अग्रवाल एवं डॉ परिंदा सिंहने संयुक्त रूप से किया। सचिव मुकेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, महामंत्री राजकुमार जायसवाल सहित राजेश केडिया, दीपक अग्रवाल, कमल तनेजा,प्रेम शंकर सिंह, मनोज सिंह, विनय सिंह, डॉ सुमन, सिद्धार्थ सिंह माना, डॉ संजीव, चनप्रीत सिंह, हरबंस सिंह, अमित अग्रवाल, अमन मल्लिक, कुमार अमरदीप, उषा सिंह, शिवानी तनेजा, उर्मिला सिंह, कविता बंका, मनप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, बोकारो रोटरी क्लब एवं मिटाउन कपल रोटरी क्लब के सदस्य गण सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे

Related posts

सेवा निवृत शिक्षक श्याम सुन्दर प्रसाद ने न्यू सेपिड रेस्टुरेंट नामक होटल का किया उद्घाटन

Nitesh Verma

झारखण्ड में बड़ा रेल हादसा :हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 50 घायल

Nitesh Verma

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने साझा कीं रक्षा बंधन की खुशियां

Nitesh Verma

Leave a Comment