झारखण्ड बोकारो

रोटरी प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य, गायन और नाट्य कला से सभी का मन मोहा

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी प्ले स्कूल, सेक्टर 4 में रविवार को सालाना वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में रोटरी प्ले ग्रुप की चेयरपर्सन रोटेरियन पूनम त्रेहान ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए विशिष्टजनों और स्कूल के छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन और नाट्य कला का समावेश था।

उनकी मासूमियत और रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाध्यापिका रोटेरियन मानसी सहाना और उप प्रधानाध्यापिका एनी सीमा गिरी ने क्रमशः अपने संबोधन में कहा, “रोटरी प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम न केवल उनकी प्रतिभा को सामने लाने का मंच है, बल्कि उनके शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों को सराहने का अवसर भी है।”

कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों और सहयोगी कर्मचारियों के योगदान को भी सराहा गया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने रोटरी प्ले ग्रुप स्कूल की पूरी टीम के समर्पण और मेहनत की सराहना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य, अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में बच्चों को अल्पाहार के साथ साथ विभिन्न प्रकार के उपहार इत्यादि दे कर और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी बच्चों और समाज के विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।

Related posts

कमलेश सिंह की अनुसंशा पर हुसैनाबाद हैदरनगर व हरिहरगंज को मिला एंबुलेंस

admin

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी :उपायुक्त माधवी मिश्रा

admin

आसनसोल से भूमिपुत्र एसएस अहलूवालिया भाजपा के उम्मीदवार

admin

Leave a Comment