झारखण्ड बोकारो

रोटरी बोकारो ने रेलयात्रियों के बीच किया 1200 बोतल शुद्ध मिनरल वॉटर का वितरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने शनिवार को बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर हटिया बर्दवान पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे सामान्य श्रेणी के यात्रियों के बीच करीब 1200 बोतल मिनरल वॉटर वितरित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले वर्ग के रेल यात्रियों को इस भीषण गर्मी में प्यास से राहत दिलाना था।

सभी यात्रियों ने इस पुनीत कार्य के लिए क्लब सदस्यों को हृदय से धन्यवाद दिया। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम काफ़ी सफल रहा जिसमें लाभान्वितों की संख्या करीब 1140 थी। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास, महासचिव रो० महेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रो० अशोक तनेजा, पूर्व अध्यक्ष रो० प्रदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष रो० भवानी शंकर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रो० मदन मन्नू श्रीवास्तव,रो० अमृत महतो, रो० अलका गुप्ता, रो०शीला जायसवाल, रो० नीलम दास रो० अशोक केडिया और रो० नरेश लोधा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर श्री ए के हलधर, सी आर पी एफ के ऑफिसर इन चार्ज श्री संतोष कुमार जी और एरिया मैनेजर बिनित कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर के अंत में बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर श्री ए के हलधर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और पुनः इसी प्रकार के और शिविर आयोजित करने हेतु प्रेरित किया।

Related posts

चंडीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत सीएचओ 8 माह से नदारद

admin

बोकारो : प्रेमसंस होंडा ने लॉन्च की होंडा की नई एक्टिवा स्मार्ट

admin

जदयू के पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय में इंडिया लिखे पोस्‍टर देख भड़के ललन सिंह, हटवाया

admin

Leave a Comment