झारखण्ड राँची राजनीति

रौनियार वैश्य प्रगतिशील मंच का “प्रतिभा सम्मान 2024” का आयोजन संपन्न

रौनियार समाज द्वारा बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण हेतू संजय सेठ देंगे ₹25,00,000 की राशि

रौनियार वैश्य प्रगतिशील मंच की पत्रिका का किया शुभारंभ

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रौनियार वैश्य प्रगतिशील मंच द्वारा आयोजित “प्रतिभा सम्मान 2024” का आयोजन रविवार को प्रातः 10 बजे प्रेस क्लब में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत और परिचय से हुई जिसे प्रभात कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया और मंच का परिचय दिया गया।

वहीं मुख्य अतिथि संजय सेठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् RVPM के उद्देश्य और उपलब्धियों पर राम जनम प्रसाद गुप्ता ने प्रकाश डाला। इस संस्था की वित्तीय रिपोर्ट डॉ. रमेश चंद्र द्वारा प्रस्तुत की गई और RVPM का अवलोकन बिजय प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस सम्मान समारोह में 20 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही विशिष्ट कार्यों के लिए भी सम्मान प्रदान किया गया। RVPM द्वारा सहायता प्राप्त छात्रों के माता-पिता का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय सेठ ने अपने संबोधन में RVPM के प्रयासों की सराहना की और रौनीयार समुदाय के लिए एक बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण हेतू ₹25,00,000 के योगदान की घोषणा की। इस अवसर पर RVPM की वार्षिक पत्रिका का भी शुभारंभ किया गया।

इसके पश्चात्, मंच के संरक्षक दिनेश कुमार ने अपनी वाणी में संस्था के उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इंजीनियर अनिल कुमार गुप्ता ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें सफल होने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम के अंत में मनोज कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस सफल आयोजन के लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं और संजय सेठ का विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने रौनीयार समुदाय के विकास के लिए उदार योगदान दिया है।

Related posts

बेरमो: हस्त लड़नी मजदूर संघ ने पूर्व विधायक से मिलकर की सीसीएल प्रबंधन की शिकायत

Nitesh Verma

सुजाता साबत पाड़ी ने दो दिवसीय राँची प्रवास के दौरान 16 कार्यक्रमों में लिया भाग

Nitesh Verma

चिरकुंडा नेहरू रोड में लोयला स्कूल के समीप बही विकास की गंगा

Nitesh Verma

Leave a Comment