कसमार झारखण्ड बोकारो

लंबित मामलों का जल्द होगा निष्पादन : मुमताज अंसारी

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो के उपायुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर लगाया गया. इस शिविर में भारतमाला फेज 2 तथा बरलांगा से बहादुरपुर तक भूमि अधिग्रहण का मुआवजा हेतु शिविर लगाया गया, शिविर में उपस्थित जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के उपस्थिति में कई विवादो का निपटारा किया गया, इस शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने सभी जमीन दाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्दी इसका निपटारा कर दिया जाएगा वहीं जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जिसका जमीन खरीदारी किया हो और वह दाखिल खारिज नहीं कराया हो और उसे जमीन का कब्जा हुआ हो उस परिस्थिति में अंचल से रिपोर्ट जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पास भेजने को कहा गया ताकि सही समय पर ल

जमीन दाताओं का भुगतान हो सके और सड़क निर्माण में कोई वाधा नहीं पहुंचे जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने जमीन दाताओं को स्पष्ट रूप से कहै कि अगर पंचाट मैं नाम नहीं आया हो इससे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है अचल द्वारा रिपोर्ट जिला में जल्दी से भेजवाने को कहा ताकि सा समय पर भुगतान हो सके
शिविर में कसमार सीओ प्रवीण कुमार, भू अर्जन विभाग के सभी कर्मी अंचल कर्मी के साथ साथ सड़क कार्य करवाने वाले संवेदक में नरेंद्र कुमार पांडे विकास कुमार एवं कुल 50 रैयत शामिल थे.

Related posts

सहायक अध्यापक अपनी मांगों को लेकर आगामी 19 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव

admin

मणिपुर में विधि व्यवस्था फेल हो चुकी है,राष्ट्रपति शासन लागू करें : विजय

admin

छात्र कल के मशाल वाहक हैं: समरजीत जाना

admin

Leave a Comment