कसमार झारखण्ड बोकारो

लंबित मामलों का जल्द होगा निष्पादन : मुमताज अंसारी

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो के उपायुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर लगाया गया. इस शिविर में भारतमाला फेज 2 तथा बरलांगा से बहादुरपुर तक भूमि अधिग्रहण का मुआवजा हेतु शिविर लगाया गया, शिविर में उपस्थित जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के उपस्थिति में कई विवादो का निपटारा किया गया, इस शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने सभी जमीन दाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्दी इसका निपटारा कर दिया जाएगा वहीं जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जिसका जमीन खरीदारी किया हो और वह दाखिल खारिज नहीं कराया हो और उसे जमीन का कब्जा हुआ हो उस परिस्थिति में अंचल से रिपोर्ट जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पास भेजने को कहा गया ताकि सही समय पर ल

जमीन दाताओं का भुगतान हो सके और सड़क निर्माण में कोई वाधा नहीं पहुंचे जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने जमीन दाताओं को स्पष्ट रूप से कहै कि अगर पंचाट मैं नाम नहीं आया हो इससे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है अचल द्वारा रिपोर्ट जिला में जल्दी से भेजवाने को कहा ताकि सा समय पर भुगतान हो सके
शिविर में कसमार सीओ प्रवीण कुमार, भू अर्जन विभाग के सभी कर्मी अंचल कर्मी के साथ साथ सड़क कार्य करवाने वाले संवेदक में नरेंद्र कुमार पांडे विकास कुमार एवं कुल 50 रैयत शामिल थे.

Related posts

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिया गया प्रशिक्षण

admin

आईएचएम में विश्व मजदूर दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

admin

ह्यूमैनिटी सेवियर्स ने दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहयोगी उपकरण बांटे

admin

Leave a Comment