अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

लंबित मामलों को त्वरित जांच पड़ताल कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करें : पुलिस कप्तान

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): बुधवार को पुलिस अधीक्षक बोकारो प्रियदर्शी आलोक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो, अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी और कांड के अनुसंधानकर्ताओं के साथ 4 वर्षों से अधिक लंबित कांडों की समीक्षा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के कार्यालय में किया गया. एसपी ने कांडो के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । बताया कि लंबित मामलों को त्वरित जांच पड़ताल कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करें। सभी को यह भी बताया कि आने वाले समय में पूजा का माह आने वाली है और सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने इलाके में गस्ती बढ़ा दे। सभी लोग जनता के बीच जाए । इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद थे।

Related posts

लोवाडीह सरना समिति द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में अतिथि के रुप में शामिल हुए आदित्य विक्रम जयसवाल

Nitesh Verma

जीजीएसएएसटीसी मे दो-दिवसीय द्वितीय नैशनल कान्फ्रेंस औन रीसेंट ट्रेंड्स औफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट 2023 का समापन

Nitesh Verma

हम सभी को अपने खानपान दिनचर्या में सुधार लाना होगा : सिविल सर्जन

Nitesh Verma

Leave a Comment