झारखण्ड पेटरवार बोकारो शिक्षा

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय के साथ साथ पूरे क्षेत्र का सर ऊँचा किया…

डिजिटल डेस्क

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार जेइइ मेन्स 2024 के परिणाम से पेटरवार स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल, रघुनापपुरम, पेटरवार का प्रबन्धन एवं शिक्षिक – शिक्षिकाएँ भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है, क्योकि इस विद्यालय में अध्ययन कर चुके तीन होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया है। विशाल मेहता ने 99.82% बादल कुमार ने 98.06% और आकाश बनर्जी ने 93% अंक प्राप्त कर इस विद्यालय का तो मान बढ़ाया ही है साथ ही अपने परिवार और पूरे क्षेत्र का सर ऊँचा किया है। इतना ही नहीं विशाल मेहता झारखण्ड के तीसरे बड़े टॉपर बन अपना परचम लहराया है। ज्ञातव्य हो कि विशाल मेहता और आकाश बनर्जी ने इस विद्यालय में वर्ग नर्सरी से ही तथा बादल कुमार कर्ग अष्टम से ही अध्ययन कर चुके हैं। विद्यालय के निदेशक श्री नीरज कुमार सिन्हा एवं प्राचार्य श्री अमर प्रसाद ने इन छात्रों को महान उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित किया है तथा पूरे विद्यालय-परिवार की ओर से इनके उज्ज्वल भविस्य की कामना की है।

Related posts

बोकारो उपायुक्त ने दर्जनों विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Nitesh Verma

बोकारो : ग्रंथ सृजन संस्थान की आनलाईन गोष्ठी में बही काव्य रसधारा

Nitesh Verma

“जे नाची से बाची” को चरितार्थ कर रहे हैं सांसद संजय सेठ

Nitesh Verma

Leave a Comment