झारखण्ड पेटरवार बोकारो

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्व. भोला प्रसाद की 13 पुण्यतिथि मनाई गई..

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल, रघुनाथपुरम एवं महावीर हॉस्पिटल लीला जानकी कंपलेक्स में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक सह अध्यक्ष स्व. भोला प्रसाद बक्सी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। वहीं लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनतपुरम के प्रार्थना स्थल में नीरज सिन्हा ने कहा कि स्व. बक्सी के पुनीत कृत्यों को स्मरण करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले बच्चों को भी उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षाय प्राप्त हो इसी दुर्गामी सोंच के तहत विद्यालय की स्थापना की गयी थी।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर प्रसाद ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किये। मौके पर महावीर हॉस्पिटल के पंकज कुमार सिन्हा, कुमार ज्ञानदीप, गुलशन सहगल, अल्ताफ, विद्यालय के शिक्षक अभिषेक खन्ना, अनन्त कुमार, उज्ज्वल चक्रवर्ती लोकेश कुमार, आजाद कुमार, प्रभाशंकर, विपिन प्रसाद, रूपेश शर्मा, अमन सिंह, रवि कुमार, शिव चरण महतो, श्रीमति अनिता प्रसाद, नीरा सहगल मोमिता गोस्वामी, रश्मि वर्धन, सुनीता कुमारी, पूजा कुमारी, आशा कुमारी, दीप शिखा, रेशमा, सुधा रानी, प्रतिमा कुमारी आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं ने इनकी तस्वीर पर भाव-पुष्प समर्पित किये। कार्यक्रम के अंत मे दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Related posts

जलसा डांडिया नाइट का हुआ पोस्टर विमोचन, आयोजन 5 अक्टूबर को राँची क्लब में

admin

बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

admin

आजसू कार्यकर्ता घर-घर जाकर राज्य सरकार की वादाखिलाफी के बारे जनता को कराएँ अवगत : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment