सरबजीत सिंह, धनबाद
धनबाद/निरसा:- वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने विभिन्न थाना व ओपी का औचक नितीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी सबसे पहले गोविंदपुर थाना पहुंचे उनके बाद निरसा थाना, मैथन ओपी, चिरकुंडा थाना एवं गलफरबाड़ी ओपी औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे!एसएसपी ने बारी-बारी से सभी थाना में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। महोदय ने थानों मे लंबित कांड के बारे में जानकारी लेते हुए जांच के लिए अवधि निर्धारित करते हुए जल्द ही सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की, वारंट व इश्तेहार से सम्बन्धित मामलों की जानकारी लेते हुए आदेशों पर यथाशीग्र तामिला का निर्देश दिया। साथ ही सिरिस्ता, स्टेशन डायरी, विजिटर रजिस्टर, मालखाना, व थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए । वहीं महिला हेल्प डेस्क पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति, सिरिस्ता वितंतु कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों समेत महिला एवं पुरुष हाजत का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। एस एस पी ने स्पष्ट निर्देश में कहा कि थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व जवान वर्दी में तैनात रहकर ड्यूटी करेंगे। थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। शिकायत पर तत्काल रिसीविंग देना अनिवार्य है।इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्र में निरंतर गशत करने, औचक वाहन जांच अभियान चलाने, बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप व आवसीय परिसरों की निगरानी सतर्कता पूर्वक करने का निर्देश दिया। उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थान, मकान, दुकान, बाजार व मॉल में सीसीटीवी लगाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।