Uncategorized

वाहन जांच अभियान: डीटीओ ने वसूला ₹2.23 लाख जुर्माना

बोकारो (ख़बर आजतक) : बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात जिला परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 06 वाहनों से परिवहन नियमों के उल्लंघन के कारण ₹2.23 लाख का जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में कुल 40 वाहनों की जांच की गई।

जांच के दौरान 06 वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप का अभाव, ओवरलोडिंग और टैक्स न भरने जैसी खामियां पाई गईं। इन नियमों के उल्लंघन को लेकर संबंधित वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।

डीटीओ वंदना शेजवलकर ने बताया कि यह अभियान मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। आगे भी इस तरह के जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों का पालन हो सके।

Related posts

तेनुघाट न्यायालय परिसर में जिला जज की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक

admin

चिन्मय विजन प्रोग्राम पर आधारित दो दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ।

admin

पढ़ाई में एकाग्रता के लिए आनंदयुक्त वातावरण आवश्यक : डॉ. गंगवार

admin

Leave a Comment