झारखण्ड राँची राजनीति

विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, जातीय जनगणना, विस्थापन आयोग का गठन समेत विभिन्न मामलों को लेकर निर्णय लेने का किया अनुरोध

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बड़कागाँव विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह के साथ मुलाकात कर राज्य में जातीय जनगणना, विस्थापन आयोग का गठन करने समेत आंदोलनरत कृषक मित्रों, स्वयंसेवक एवं जेटेट पास सभी की समस्याओं का स्थायी समाधान करने का अनुरोध किया।

इस संबंध में विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि इस सभी मामलों को लेकर मैं पहले भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिली हूँ और प्रभावित लोग अक्सर मेरे आवास पर इन मामलों को लेकर आते रहे हैं। अंबा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर उन्हें सभी बातों को अवगत कराई। मुझे आश्वस्त किया गया है कि इनकी समस्या का निराकरण जल्द होगा। साथ ही पुलिस व वन विभाग की नियुक्ति, स्वास्थ मित्रों की सेवा को लेकर बात हुई, जिस पर जल्द हमारी महागठबंधन सरकार अग्रतर कार्य करेगी।

इस दौरान अंबा प्रसाद ने कहा कि स्वयंसेवक संघ की समस्या के निवारण के साथ अच्छा नामांकरण भी होगा।

Related posts

श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु एकांतवास से बाहर आए नृत्य उत्सव और श्रृंगार पूजन के साथ आगमन

Nitesh Verma

गोमिया : महिला प्रगति मंडल के सौजन्य से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया

Nitesh Verma

बोकारो : भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत बोसा अध्यक्ष से मिले कुमार अमित

Nitesh Verma

Leave a Comment