27% ओबीसी आरक्षण लागू होने तक गरीब ओबीसी जनों को EWS कोटा में लाभ दिया जाए: अंबा
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): बड़कागाँव की काँग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी समुदाय को 27% आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए पुनः ओबीसी आरक्षण विधेयक विधानसभा से पास करके राज्यपाल को भेजने तथा जाति आधारित जनगणना कराने की माँग की। साथ ही विधायक अंबा प्रसाद ने जब तक ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण न मिले तब तक EWS कोटे में गरीब ओबीसी को आरक्षण का लाभ देने की माँग की।
विधायक अंबा प्रसाद ने सदन को बताया कि झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी लगभग 55% है लेकिन उन्हें 14% आरक्षण ही दिया गया है। राज्य की सबसे बड़ी आबादी को आरक्षण के सीमित दायरे में रखने के कारण सरकारी संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के समाज का प्रतिनिधित्व कम होता जा रहा है, वे सामाजिक और आर्थिक रूप से और पिछड़ते जा रहे हैं।
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि ओबीसी वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रही हूँ। इसे अंतिम अंजाम तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ूँगी।