बोकारो विधायक ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी: प्रवक्ता
नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक़) : बोकारो विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर प्रवक्ता कुंज बिहारी पाठक ने आज विधायक आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को लेकर सफाई दी।
दरअसल, यूनिक एंड यूनिटी फाउंडेशन नामक संगठन ने विधायक को आवेदन देकर पूर्व विधायक वीर समरेश सिंह के नाम पर खेल महोत्सव आयोजित करने के लिए ₹20.75 लाख की मांग की थी। इस पर विधायक ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर इस आयोजन के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था।

प्रवक्ता पाठक ने कहा कि इस पत्र को षड्यंत्र के तहत जिला उपायुक्त कार्यालय से लीक किया गया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर विधायक की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। उन्होंने मांग की कि जिला उपायुक्त कार्यालय की गोपनीयता भंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विधायक क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित हैं और इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।