कसमार झारखण्ड बोकारो

विधायक लम्बोदर महतो ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

रंजन वर्मा कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार को गोमिया विधानसभा के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने दो सड़कों का आधारशिला रखें दुर्गापुर पंचायत के ढूंढाडीह से बरवाडीह तक वही हीसीम पंचायत के तीरियांनाला सड़क का शिलान्यास किया गया, यहाँ की दोनों सड़क काफी जर्जर हो चुका था विधायक को इसकी सूचना ग्रामीण को द्वारा देने के बाद दोनों सड़क की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा करवाई गई

समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि कम समय में अधिक विकास गोमिया विधानसभा में देखने को मिल रहा है यह देन आप लोगों का आशीर्वाद का देन है डॉ लंबोदर महतो ने कहा जिस उम्मीद से आप लोगों ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र को विकसित के पायदान में लाने का जिम्मेदारी हमे दिया जो विकास क्षेत्र में कर रहा हूं आपके आशीर्वाद और प्यार के बदौलत से कर रहा हूं डॉ महतो ने कहा कि मैं आपके घर का बेटा हु इसलिए आप लोग जिस तरह आशीर्वाद दिया है इसी तरह आशीर्वाद देते रहे ताकि अधूरा काम को पूरी कर सकें मौके पर सांसद प्रतिनिधि बेणेश्वर महतो तपेश महतो महेश शर्मा के साथ साथ ग्रामीण मौजूद थे

Related posts

कसमार : सरस्वती पूजा को लेकर कसमार थाने में की गई शांति समिति की बैठक

admin

झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच का महत्वपूर्ण बैठक रविवार को, पुराना विधानसभा के पीछे पावर हाउस के समीप 2 बजे होगा बैठक

admin

राँची : रामनवमी के अवसर पर होगा भव्य ताशा और अखाडा प्रतियोगिता का आयोजन.

admin

Leave a Comment