झारखण्ड राँची राजनीति

विधायक लोबिन हेंब्रम को खरोंच भी आया तो जल उठेगा झारखंड : विजय शंकर

राँची (ख़बर आजतक): अगर लोबिन हेंब्रम विधायक को खरोंच भी आया तो जल उठेगा झारखंड. सरकार इसे हल्के में ना लें और तुरंत लोबीन हेंब्रम, विधायक को 1/10 का सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे ।
उपरोक्त बातें आज झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष,पूर्व विधायक प्रत्याशी
विजय शंकर नायक ने झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय मुख्य संयोजक सह विधायक लोबिन हेंब्रम के सुरक्षा गार्ड हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कहीं । इन्होंने आगे यह भी कहा कि यह आक्रोश का विषय है की जल, जंगल, माटी की बात करने वाले झारखंडी समाज के हितों,संवैधानिक अधिकारो की आवाज को बुलंदी एंव मजबूती से सदन से सड़क तक उठा कर संघर्ष करने वाले विधायक के साथ इस तरह का व्यवहार हेमंत सोरेन सरकार को शोभा नहीं देता । आज जो झारखंड में विधि व्यवस्था की जो स्थिति है उसको देखते हुए तुरंत उनको सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए ताकि वे झारखंडी समाा के सवालो एंव जल,जंगल, जमीन,सीएनटी/एसपीटी ,पेशा एक्ट की लड़ाई को वे बेहिचक भयमुक्त होकर उठाने का काम करेंगे ।
श्री नायक ने आगे कहा राज्य के डीजीपी एंंव सरकार को भी पत्र देने के बावजूद अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराना समझ से परे है झारखंड बचाओ मोर्चा इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए अविलंब राज्य के डीजीपी और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता है कि किंतु परंतु ना करते हुए लोबिन हेंब्रम विधायक को 1/10 का सुरक्षा मुहैया कराया जाए ताकि उनकी जान-माल की रक्षा हो सके

Related posts

दिल्ली में आयोजित लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन में झारखंड से मंजूर अंसारी हुए शरीक

Nitesh Verma

बेरमो : फुसरो नप के पीसीसी पथ पर लगा दिया गया गेट

Nitesh Verma

बोकारो : डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया सिड्यूल

Nitesh Verma

Leave a Comment