नितीश_मिश्र
![](https://khaberaajtak.com/wp-content/uploads/2024/02/FB_IMG_1707937998193-1024x682.jpg)
राँची(खबर_आजतक): विवेकानन्द विद्या मंदिर में बुधवार को “सरस्वती पूजा” का आयोजन किया गया। इस पूजा समारोह में काशी नाथ मुखर्जी (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति), अभय कुमार मिश्रा (सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति), मलय कुमार नंदी (कोषाध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति), सपना मुखर्जी, डॉ. किरण द्विवेदी (ऑब्जर्वर), एस.पी. सिंह (प्रभारी प्राचार्य), अमिताभ लाहा (प्रभारी प्राचार्य), एकता मिश्रा (हेड मिस्ट्रेस), शिक्षकगण, छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण रहा। माँ सरस्वती की आराधना की गई। सबों ने माँ सरस्वती को पुष्पांजली दी। हवन एवं आरती के पश्चात सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार श्रद्धापूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही शाम में संध्या पूजन एवं आरती का आयोजन होगा।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण युट्यूब द्वारा किया गया जिसको छात्रगण, अभिभावकगण एवं अन्य भक्तजनों ने देखा।