Uncategorized

विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा को सफल बनाने को लेकर राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर मंडल राँची की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल झारखंड द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा को सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो , श्री महावीर मंडल राँची के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, महावीर मंडल राँची के मंत्री सह विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, श्री चैती दुर्गापूजा महासामिति के महामंत्री सह विश्व हिन्दू परिषद के महानगर उपाध्यक्ष गोपाल पारीक, श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, वार्ड पार्षद नकुल तिर्की एवं सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन राम उपस्थित थे ।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री महावीर मंडल राँची विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल झारखंड के द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा (08 अक्टूबर) में हज़ारों की संख्या में महावीरी पताका एवं गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि धर्मसभा को सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची के द्वारा सभी क्षेत्र के अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी।

इस बैठक में डॉ जीवाधन प्रसाद, उपेंद्र रजक, राहुल सिन्हा चंकी, डॉ अटल पांडेय, पीयूष आनंद, अमरदीप साहू, सुमित साहू, राम मनोज साहू आदि शामिल थे।

Related posts

राँची में युवाओं का जोश हाई: यूथ ऑफ राँची के बैनर तले निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

बेरमो में होली, रामनवमी और ईद को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस अलर्ट, कड़ी निगरानी के निर्देश

admin

Leave a Comment