झारखण्ड धनबाद

विस्थापितों के लिए इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के समीप खाली पड़े जमीन पर विस्थापितों के लिए 18 घरों का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृती

मुगमा ( खबर आजतक):- कापासारा ओसीपी प्रबंधक द्वारा लगातार ईसीएल मुगमा एरिया के ऊपर जमीन उपलब्ध कराने का दबाबा बनाए जाने पर मंगलवार की सुबह इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के समीप खाली पड़े जमीन पर विस्थापितों के लिए 18 घरों का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति दी गई। जिसके बाद ओसीपी प्रबंधक हरि शंकर पांडे सहित ईसीएल के पदाधिकारी के मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को शुरू किया गया। मौके पर उपस्थित ओसीपी प्रबंधक हरि शंकर पांडे ने बताया कि ईसीएल द्वारा जमीन मुहैया करा दिया गया है उस जमीन पर आज से भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है इसमें सबसे पहले माइक्रो फाइनांस के रहने वाले जो कि भू धसान क्षेत्र के काफी नजदीक हैं। उन्हें सबसे पहले यहां बसाया जाएगा। उसके बाद अन्य 5 विस्थापितों को इसी जगह बसाया जाएगा। बाकी बचे विस्थापितों को अन्य जगह पर भवन निर्माण कर बसाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

admin

सिकिदरी थाना क्षेत्र के भुसूर जंगल मोड़ में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की स्पॉट डेथ, तीसरे ने भी तोड़ा दम

admin

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के प्रावधानों पर अभाविप ने जताया विरोध, राज्यपाल से विधेयक पर सहमति न देने का आग्रह

admin

Leave a Comment