झारखण्ड धनबाद

विस्थापितों के लिए इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के समीप खाली पड़े जमीन पर विस्थापितों के लिए 18 घरों का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृती

मुगमा ( खबर आजतक):- कापासारा ओसीपी प्रबंधक द्वारा लगातार ईसीएल मुगमा एरिया के ऊपर जमीन उपलब्ध कराने का दबाबा बनाए जाने पर मंगलवार की सुबह इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के समीप खाली पड़े जमीन पर विस्थापितों के लिए 18 घरों का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति दी गई। जिसके बाद ओसीपी प्रबंधक हरि शंकर पांडे सहित ईसीएल के पदाधिकारी के मौजूदगी में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को शुरू किया गया। मौके पर उपस्थित ओसीपी प्रबंधक हरि शंकर पांडे ने बताया कि ईसीएल द्वारा जमीन मुहैया करा दिया गया है उस जमीन पर आज से भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है इसमें सबसे पहले माइक्रो फाइनांस के रहने वाले जो कि भू धसान क्षेत्र के काफी नजदीक हैं। उन्हें सबसे पहले यहां बसाया जाएगा। उसके बाद अन्य 5 विस्थापितों को इसी जगह बसाया जाएगा। बाकी बचे विस्थापितों को अन्य जगह पर भवन निर्माण कर बसाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Related posts

ईसीएल के निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजर आलम ने ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार संभाला

admin

बोकारो जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाँधी प्रतिमा के समक्ष#qwite india का आह्वान किया।

admin

गुरु नानक स्कूल में कलोत्सव: बच्चों की कला ने मोहा मन

admin

Leave a Comment