झारखण्ड राँची

शिक्षा: सरला बिरला में “वर्ल्ड फार्मेसी डे” पर कार्यक्रम आयोजित

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘फार्मेसी के क्षेत्र में उपयुक्त जानकारी और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। सरला बिरला विश्वविद्यालय में पठन-पाठन के अलावा इस दिशा में सराहनीय पहल हो रही है और हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं।’ वे मंगलवार को एसबीयू के फार्मेसी विभाग द्वारा वर्ल्ड फार्मेसी डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स’ में बोल रहे थे। फार्माकोजेनोमिक्स और फार्मेसी की भूमिका के विषय में भी उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को विस्तार से जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में बीआईटी मेसरा के फार्मेसी विभाग की प्रमुख डॉ. पापिया मित्रा मजूमदार, एफडीए के संयुक्त निदेशक सुमंत कुमार तिवारी समेत सहायक निदेशक रामकुमार झा ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1945 के विषय में विस्तार से बताया। डॉ. पापिया मित्रा मजूमदार ने फार्मेसी के क्षेत्र में अवसरों और रिसर्च की जानकारी दी।

इस अवसर पर एसबीयू के प्रभारी कुलपति एस. बी.डांडीन ने संस्थान में फार्मेसी विभाग की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति की गई। वहीं संचालन डॉ. शुभ्रजीत मंत्री और धन्यवाद भाषण निशा सिंह ने दिया।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह, आशुतोष द्विवेदी, डॉ. शैलेश नारायण, सबिता कुमारी, पल्लवी रानी, अंजलि मिश्रा समेत विवि के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित हुए।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएं दी।

Related posts

खेल हमें अपनी प्रतिभा एवम् अनुशासन प्रदर्शन करने का अवसर देता है: फॉदर अरुण

Nitesh Verma

वाहन जाँच अभियान में लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना लिया गया : डीटीओ

Nitesh Verma

उत्पाद समिति के चेयरमैन बनें सुबोध जयसवाल

Nitesh Verma

Leave a Comment