झारखण्ड राँची राजनीति

शिबू सोरेन की तबीयत में लगातार सुधार, नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है। उन्हें 19 जून को ब्रेन स्ट्रोक और किडनी संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज जारी है और प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार,

“शिबू सोरेन अब खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।”
उनके इलाज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है।

शुभचिंतकों की भीड़, नेताओं का आवागमन जारी

जैसे ही शिबू सोरेन की बीमारी की खबर फैली, पूरे झारखण्ड और देशभर के राजनीतिक गलियारों में चिंता की लहर दौड़ गई। झामुमो के हजारों कार्यकर्ता, राज्य सरकार के मंत्रीगण, और विपक्षी दलों के नेता भी अस्पताल पहुँचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।
दिल्ली स्थित अस्पताल में राजनीतिक हस्तियों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।

Related posts

सत्यानन्द भोक्ता ने किया भूषण ऑटोमोबाइल – अतुल ऑटो डीलर का शुभारंभ

admin

मिथिलेश ठाकुर के विशेष कार्य पदाधिकारी बनें चंद्रचुड़ प्रसाद सिंह

admin

वेदांता ईएसएल ने जिले के चास और चंदनकियारी ब्लॉक के 33 प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया

admin

Leave a Comment