झारखण्ड राँची

शॉप से शॉप व्यापार और व्यापारियों के लिए आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान डेली मार्केट के दुकानदारों से मिले आदित्य, कहा – “विभिन्न समस्याओं से मार्केट के दुकानदार त्रस्त”

डेली मार्केट दुकानदार के समर्थन में नगर आयुक्त से मिलेंगे आदित्य, वर्तमान हालात से कराएँगे अवगत

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने रविवार को शॉप टू शॉप व्यापार और व्यापारियों के लिए आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डेली मार्केट स्थित सब्ज़ी, फल एवं मोबाइल मार्केट में दुकानों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए एवं वहाँ उत्पन्न परेशानियों और उनकी दुख-दर्द को समझा।

इस मुलाकात के दौरान डेली मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि यहाँ स्तिथि बहुत ख़राब है सभी लोग गंदगी से परेशान हैं। बारिश के दिन में पानी मार्केट के भर जाता है,नाली की व्यवस्था नहीं है, पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग ख़रीदारी करने अंदर नहीं आ पाते इससे व्यापार पर भी काफ़ी असर पड़ रहा है साथ ही चोरी की समस्या भी है आए दिन दुकानों में चोरी होती रहती है।

इस मौक़े पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने दुकानदारों की परेशानियों को सुनने के बाद कहा कि यहाँ आने पर साफ़ पता चलता है कि दुकानदार काफ़ी त्रस्त हैं। यहाँ गंदगी के कारण लोगों का चलना फिरना दुस्वार हो गया है बारिश के कारण पानी जमा हो जाता है, यहाँ ड्रेनेज की सुविधा नहीं है, नालियों की ज़रूरत है जिससे बारिश के बाद पानी बाहर निकले एवं दुकानदार अपने दुकानों को सुचारू रूप से चला सके साथ ही दुकानदारों ने बताया है कि चोरियाँ काफ़ी बढ़ गई है आए दिन दुकानों में चोरी होती रहती है जबकि यहाँ थाना बग़ल में है और ये हालात उत्पन्न है। मैं पुलिस-प्रसाशन से अनुरोध करता हूँ कि यहाँ पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए एवं पैदल पुलिस दस्ता भी रात्रि में दुकान वाली गलियों में भ्रमण करे ताकि चोरी बंद हो।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने बताया कि यहाँ पार्किंग की ज़रूरत है साथ ही आश्वासन दिया कि अभी तत्काल व्यवस्था के लिए मैं नगर आयुक्त से मुलाक़ात करूँगा एवं इन सब चीज़ों से उनको अवगत कराऊँगा ताकि डेली मार्केट के दुकानदारों की समस्या हल हो सके साथ ही मैं नगर आयुक्त से गुज़ारिश करूँगा कि बग़ल में डेली मार्केट थाना के सामने काफ़ी जगह ख़ाली है जिसको अभी पार्किंग के रूप में तब्दील की जाए एवं वैकल्पिक व्यवस्था दी जाए साथ ही यहाँ मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाए जिससे पब्लिक एवं दुकानदार दोनों को फ़ायदा पहुँच सके और लोगों का आवागमन 50 साल पुराने मार्केट में बरकरार रहे।

इस मौक़े पर कृष्णा सहाय,अनिल सिंह, मोहसीन अहमद, पप्पू सिंह, बानेश्वर मुण्डा आदि थे।

Related posts

राँची: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ऋषिकेश सिंह

Nitesh Verma

BSL NEWS: बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन

Nitesh Verma

राँची जिला शतरंज संघ के द्वारा त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment