Uncategorized

शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा को सफल बनाने को लेकर अशोक पुरोहित की अध्यक्षता में श्री महावीर मंडल की बैठक संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर मंडल राँची की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल झारखंड द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा को सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची के अध्यक्ष अशोक पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य रुप रूप से महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा , वरीय उपाध्यक्ष डॉ जीवाधन प्रसाद , श्री चैती दुर्गापूजा महासामिति के महामंत्री गोपाल पारीक , श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन श्री महावीर मंडल राँची के मंत्री कैलाश केशरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राहुल सिन्हा चंकी ने दिया ।

इस बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया :-

1.राजधानी राँची के सभी मंदिरों एवं अखाड़ो में दिनांक 03 अक्टूबर को पूजा अर्चना कर महावीरी पताका लगाया जाएगा।

  1. श्री महावीर मंडल राँची विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल झारखंड के द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा (08 अक्टूबर) में हज़ारों की संख्या में अखाड़ो एवं मंदिरो में स्थापित महावीरी पताका एवं गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे।

3.धर्मसभा को सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची के द्वारा सभी क्षेत्र के अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी ।

इस बैठक में पीयूष आनंद, सोनू पटवा, शाहिल कुमार, राकेश सिंह, ज्योति साहू, अमरदीप साहू, सुमित साहू , नवनीत पांडेय, पंचम महतो, अभिषेक सिंह राजपूत, सूर्य कुमार पासवान, जयमेश तिग्गा, अनुभव कुमार, दुर्गा कुमार साहू, सागर गुप्ता, मनीष साहू, रोहित साहू, प्रीत मिश्रा, आयुष सिंह शामिल थे।

Related posts

अपमानित करने वाले शब्द का प्रयोग करने पर मनोज तिवारी का किया गया निंदा

Nitesh Verma

सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे अक्षरधाम मंदिर प्रारूप पंडाल मे विराजमान होंगे 16 फिट के गणपति बाप्पा

Nitesh Verma

अरगोड़ा चौक पर हो वीर बुद्धू भगत की आदमकद प्रतिमा का निर्माण : फूलचंद तिर्की

Nitesh Verma

Leave a Comment