Uncategorized

श्री महावीर मंडल राँची महानगर ने स्वागत मंच लगाकर किया विसर्जन शोभायात्रा का स्वागत

राँची(नितीश मिश्र): श्री महावीर मंडल राँची महानगर द्वारा चैती दुर्गा पूजा भुतहा तालाब के द्वारा निकाले गए माँ दुर्गा की विसर्जन यात्रा में स्वागत मंच लगाकर महानगर के संयोजक डॉ दिलीप सोनी , कोषाध्यक्ष महेश सोनी, प्रवक्ता रोहित शारदा, बादल सिंह के द्वारा चैती दुर्गा पूजा भुतहा तालाब के अध्यक्ष शंकर दूबे , महामंत्री गोपाल पारीक को अंगवस्त्र, पगड़ी एवं भगवान श्री राम के मूर्ति देकर स्वागत किया एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि सभी को अपने परंपरा एवं संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।म साथ ही इतना सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

इस अवसर पर सन्नी साव, प्रवक्ता बादल सिंह, कोषाध्यक्ष महेश सोनी, राजेश्वर राजन, सतीश सिन्हा, प्रेम सोनी, संयुक्त सचिव कुणाल आनंद, प्रवीण छोटू, रोहित पाण्डेय, राहुल सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Related posts

इलुमिनाटी और मोक्ष इवेंट द्वारा “होली ग्रुब 2024” 24 मार्च को “द कार्निवल” में

admin

अजय नाथ झा ने बोकारो के नए उपायुक्त के रूप में संभाला पदभार

admin

एबीवीपी का महापर्व सदस्यता अभियान का शुभारंभ पी.के .राॅय मेमोरियल कॉलेज धनबाद से किया गया

admin

Leave a Comment