झारखण्ड धार्मिक बोकारो

श्री श्री शनि श्रावणी महोत्सव में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

बोकारो (ख़बर आजतक) : हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय श्री श्री शनि श्रावणी महोत्सव शनिवार को संध्या 5 बजे से शनि ठाकुर बाड़ी, पुरलिया रोड, मारवाड़ी धर्मशाला के बगल से निकली जो कि बाई पास रोड, चेक पोस्ट, मेन रोड से होते हुए वापस मंदिर को आई।

इस शोभा यात्रा का शुभारम्भ चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही यातायात निरक्षक आर पी राणा,बोकारो विधायक कि धर्मपत्नी नीना नारायण, डॉ परिंदा सिंह भी मौजूद रहे। इस शोभा यात्रा में चास बोकारो के गण्यमान्य लोग, पुरुष महिलाओं कि मौजूदगी रही। साथ ही शनि सेवकों के द्वारा सुचारु रूप से शोभा यात्रा का संचालन एवम सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

मायूमं धनबाद कोयलांचल शाखा ने लगाया दूसरा अमृतधारा वाटर कूलर

Nitesh Verma

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों मिला ‘गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान’

Nitesh Verma

Leave a Comment