झारखण्ड राँची राजनीति

संजय सेठ ने किया स्टॉक डैडी हाइब्रीड लर्निग का शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): स्टॉक डैडी हाइब्रीड लर्निंग सेंटर का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। इस अवसर पर संजय सेठ ने कहा कि झारखण्ड में स्टॉक मार्केट के निवेशको को इस क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने वाली इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की लर्निंग सेंटर की कमी थी निश्चित रूप से स्टॉक डैडी इस क्षेत्र में बहुत कारगर साबित होगी।

झारखण्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं है जरूरत है निरंतर प्रयत्नशील रहने का।

इस अवसर पर भाजपा नेता के.के.गुप्ता, चैंबर के आदित्य मलहोत्रा, सीए विकाश सहाय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

स्टॉक डैडी के फाउंडर आलोक कुमार ने स्टॉक मार्केट में निवेश से संबंधित विषय की जानकारी दी।

इस अवसर पर स्टॉक डैडी सेंटर के संचालक विवेक अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुनील यादव, अनीता वर्मा, शोर्य पूजा सिंह, पिंटू सिंह, इंद्रजीत यादव, पूनम जयसवाल, पायल सोनी, संजय यादव, रामचन्द्र जयसवाल, दिव्या साहू, फिरंगी साव, शंकर पाल, अशोक यादव, संदीप सोनी, सुरेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल मौजूद थे।

Related posts

रातू रोड में खुला श्रीलेदर्स का तीसरा आउटलेट, शुभारंभ कल

admin

महाधिवेशन के माध्यम से राज्य के आम राय को एकमत करने की तैयारी: डॉ देव शरण भगत

admin

देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एक समर्पित और स्वस्थ राष्ट्र की कामना करते हैं: सतीश झा

admin

Leave a Comment