झारखण्ड राँची राजनीति

संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन बंद करने की बात का किया खंडन, बोले – “मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र पर लगा रहे गलत आरोप”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन बंद करने की बात का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र पर गलत आरोप लगा रही है। प्रधानमंत्री का संकल्प है हर गरीबों को पक्का मकान मिले इसके लिए केंद्र द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि केंद्र द्वारा दी जाती है परन्तु झारखंड सरकार द्वारा आवंटन राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण नया आवंटन नहीं दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बार बार उपयोगिता प्रमाण पत्र की माँग की जा रही है। राज्य सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दे रही है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र को बदनाम कर रही है। पिछले 9 सालों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बने हैं। केंद्र ने जो आवंटन दिया था उसमें अभी भी 55 हजार आवास आज भी अधूरे हैं। झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचोलिया हावी है। भ्रष्टाचार के कारण 50 हजार से अधिक आवास अधूरे हैं और सरकार मौन है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र पर दोषारोपण नहीं करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है हर गरीबों को पक्का मकान मिले और इसके लिए केंद्र पूरी राशि सभी राज्यों को दे रही है। राज्य सरकार भ्रामक प्रचार कर राज्य की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

राँची विश्‍वविद्यालय में जलवायु परिवर्तन पर दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ समापन

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम दौड़ का आयोजन

Nitesh Verma

सरला बिरला में नशामुक्त भारत अभियान द्वारा कार्यक्रम आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment