झारखण्ड बोकारो शिक्षा

संत जेवियर परिवार ने मनाया आज़ादी का जश्न l

बोकारो (ख़बर आजतक): संत जेवियर परिवार ने मनाया आज़ादी का जश्न l* बोकारो इस्पात नगर स्थित संत जेवियर विद्यालय ने 77वाँ स्वतंत्रता दिवस जश्न पूर्णोत्साह के साथ मनाया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस. जे. ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने भाषण में देश के कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने समाजिक गुलामी जैसे कि लालच , परीक्षा में नकल , अभद्र भाषा और दूसरों के प्रति हीन भावना जैसे चीजों के बेड़ियों तोड़ आगे बढ़ने को सलाह दी और साथ-ही-साथ वसुधैव कुटुम्बकम् के महत्व को समझाया । एक ओर जहॉं मिडिल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत को गाकर देशभक्ति छटा बिखेर दी वहीं दूसरी ओर हाई स्कूल और प्लस टू के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मनोमुग्ध कर दिया। विद्यालय की उप–कप्तान अनुष्का कौर पोपली ने देश के विकास के कई मुद्दों चर्चा की और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन अन्तर्विद्यालय देश भक्ति समूह गान–2023 में प्रथम स्थान आए हमारे विद्यालय के समूह ने अपनी प्रस्तुति दी और काव्या शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव से कार्यकर्म का समापन हुआ।

बोकारो इस्पात नगर स्थित संत जेवियर विद्यालय ने 77वाँ स्वतंत्रता दिवस जश्न पूर्णोत्साह के साथ मनाया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस. जे. ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने भाषण में देश के कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने समाजिक गुलामी जैसे कि लालच , परीक्षा में नकल , अभद्र भाषा और दूसरों के प्रति हीन भावना जैसे चीजों के बेड़ियों तोड़ आगे बढ़ने को सलाह दी और साथ-ही-साथ वसुधैव कुटुम्बकम् के महत्व को समझाया । एक ओर जहॉं मिडिल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत को गाकर देशभक्ति छटा बिखेर दी वहीं दूसरी ओर हाई स्कूल और प्लस टू के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मनोमुग्ध कर दिया। विद्यालय की उप–कप्तान अनुष्का कौर पोपली ने देश के विकास के कई मुद्दों चर्चा की और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन अन्तर्विद्यालय देश भक्ति समूह गान–2023 में प्रथम स्थान आए हमारे विद्यालय के समूह ने अपनी प्रस्तुति दी और काव्या शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव से कार्यकर्म का समापन हुआ।

Related posts

धनबाद : नगर निगम अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया

Nitesh Verma

किकबॉक्सिंग में पर्चा लहरा रहे झारखंड के खिलाड़ी

Nitesh Verma

एआरएफ व आइआरएडी तैयार करने का दिया प्रशिक्षण

Nitesh Verma

Leave a Comment