बोकारो : बुधवार को संत जेवियर्स विद्यालय में ‘क्रॉस कन्ट्री’ का आयोजन किया गया। कक्षा 4 – 7 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौड़ की शुरूआत मीडिल स्कूल की उपप्रधानाचार्या ने हरि झंडी दिखाकर की। सर्वप्रथम इस दौड़ की शुरूआत कक्षा चौथी की बालिकाओं ने अप्रत्याशित जोश एवं उमंग से किया। इसके पश्चात् क्रमश: सातवीं तक के विद्यार्थियों ने इस दौड़ में भाग लिया। सभी बच्चों के दौड़ के दौरान उनका उत्साह देखते ही बनता था। बाल दर्शक विद्यालय परिसर में बैठकर निरंतर अपने हाउस को प्रोत्साहित कर रहे थे ।
जिससे प्रतिभागियों में नई उर्जा का संचालन हो रहा था।
प्रतियोगिता के समापन के पश्चात् ‘लोयोला’ को प्रथम , ‘गोनजागा’ को द्वितीय , ‘जेवियर’ को तृतीय’ एवं ‘ब्रीटो हाउस’ को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। लोयोला एवं गोनज़ागा को उपप्रधानाचार्या के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लड़कों में कक्षा चौथी से प्रीयांश प्रियादर्शी एवं अनुराग टिर्की , पंचमी से मोबासिर रेहान एवं हर्षित राज, षष्ठी से अर्णव आकाश एवं तेजस , सप्तमी से आयुष लोहरा एवं आलोक कुमार ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में कक्षा चौथी से ओलेविया एवं तनुष्का मुखर्जी , पंचमी से रीवाका तिक्री एवं जैस्मिन अंजुम , षष्ठी से अदिति कुमारी एवं शुभांगी, सप्तमी से वैष्णवी कुमारी एवं अनीशा पात्रा ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का अंत वरिष्ठ शिक्षक श्री विजय मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों , सहायकों एवं मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करके किया एवं धन्यवाद दिया। श्री विजय मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों के हौसला को बढ़ाते हुए एवं सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम के सफल एवं मंगल समाप्ति की घोषणा की।