खेल झारखण्ड पेटरवार बोकारो

संथाल टाइगर के टीम ने बिरसा क्लब के टीम को दो गोल से वहीं एनएफसी नेलो के टीम ने संत जॉन की टीम को एक गोल से किया पराजित

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं पूर्व विधायक बबीता देवी ने शनिवार को प्लस टू हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में पेटरवार के दिवंगत खिलाड़ियों को भावभीनी श्रद्धांजलि सह भूतपूर्व खिलाड़ियों का सम्मान में पेटरवार फुटबॉल टूर्नामेंट का पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन खिलाड़ियों का परिचय और फुटबॉल को किक मारकर किया। वहीं मुख्य अतिथि ,आमंत्रित जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवकों के द्वारा दिवंगत खिलाड़ियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उद्घाटन मैच संथाल टाइगर बनाम बिरसा क्लब रांची के बीच खेला गया।

जिसमें संथाल टाइगर लालपनिया के टीम ने बिरसा क्लब रांची के टीम को दो गोल से पराजित किया वहीं दूसरा मैच एनएफसी नेलो गिरिडीह के टीम ने संत जॉन रांची की टीम को एक गोल से पराजित किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया। कमेटी के लोगों ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के दिन किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

Related posts

आशा किरण बारला ने जताया कोल इंडिया प्रबंधन का आभार

Nitesh Verma

कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है : संत प्रवर

Nitesh Verma

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का प्रतिनिधिमंडल ने जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Nitesh Verma

Leave a Comment