SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

संयंत्र में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बोकारो: शुक्रवार को मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास अनुभाग के मेन ऑडिटोरियम में गैस सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों के कुल 60 अधिकारी, कर्मचारी तथा निविदा कर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुरक्षा अभियंत्रण विभाग एवं ऊर्जा प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम में सुरक्षा विभाग के सहायक महाप्रबंधक सुखदेव महतो तथा ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहायक महाप्रबंधक बिनीत तिर्की उपस्थित थे।

बिनीत तिर्की ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सुरक्षा शपथ दिलाई और गैस सुरक्षा की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्टील संयंत्र में गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व को रेखांकित किया तथा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को गैस सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

छठ व दीपावली को लेकर उपायुक्त ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

admin

साड़म में मगध सम्राट जरासंध का मनाया गया जयंती समारोह

admin

मदरसा परिसर में आयोजित बैठक में शामिल हुए राज्य समन्वय समिती सद्स्य व नव निर्वाचित केंद्रीय सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो

admin

Leave a Comment