कसमार झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

सडक पर घायल पड़े दम्पति को गोमिया विधायक ने भेजा अस्पताल

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलापुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल नके बीच हुई भीषण टककर जिसमे एक मोटरसाइकिल में सवार पति और पत्नी बुरी तरह घायल होब गये.. घायल अवस्था में काफी देर तक किसी मददगार की राह देख रहे थे तभी उधर से गुजर रहे गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो की नज़र पड़ी. उन्होंने फ़ौरन कसमार थाना का प्रभारी को सुचना दी और घायल दम्पति को 108 नम्बर पर कॉल कर के इलाज के लिए कसमर समुदाईक केंद्र भिजवाने का पुनीत कार्य किया. एक मोटर साइकिल वाला जाना मोड तो दूसरा मोटरसाइकिल वाले मायापुर का रहने वाला बताया गया है

Related posts

कसमार : स्वच्छ भारत अभियान के तहत खैराचातार मे किया गया वृक्षारोपण

admin

आशा किरण बारला ने जताया कोल इंडिया प्रबंधन का आभार

admin

कसमार : ग्रामीण युवाओं भी खेल में बना सकता है करियर : बिनोद कुमार महतो

admin

Leave a Comment