Uncategorized

सफल हुआ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का प्रयास, शीघ्र शुरू होगा सिल्ली-ईलू बाईपास रेल लाइन निर्माण

रेलवे ने जारी किया टेंडर, 2027 तक पूर्ण होगा कार्य, रांची-टाटा रेलयात्रा होगी सुगम

राँची (खबर_आजतक)। रांची से टाटा नगर रेल मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से लंबित सिल्ली-ईलू बाईपास रेल लाइन परियोजना को अंततः मंजूरी मिल गई है। रेलवे ने इसके लिए 140 करोड़ रुपये की लागत से 5.9 किमी लंबे रेल लाइन निर्माण का टेंडर जारी कर दिया है। यह कार्य वर्ष 2027 तक पूर्ण किया जाना है।

इस बाईपास रेल लाइन के बन जाने से रांची से टाटा की दूरी कम हो जाएगी और मुरी स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव भी घटेगा। अभी सिल्ली से मुरी होते हुए इलू जाने में लगभग 50 मिनट लगते हैं, लेकिन बाईपास चालू होने से यह समय बचेगा और रेल यात्रियों के संसाधन एवं समय दोनों की बचत होगी

इस परियोजना के लिए वर्तमान रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ ने वर्ष 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस रेल लाइन के महत्व को रेखांकित किया था। इसके बाद से श्री सेठ लगातार इस परियोजना का फॉलो अप करते रहे, जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है।

इस संदर्भ में श्री सेठ ने कहा, “यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली सरकार है, जहां हर वादा पूरा होता है। रांची और टाटा के बीच की दूरी घटेगी, इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्रियों को 1 घंटे से भी अधिक का समय बचेगा।” उन्होंने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का आभार भी जताया।

यह परियोजना न केवल रांची और टाटा नगर को और बेहतर तरीके से जोड़ेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को भी गति देगी।

Related posts

ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग पर कार्यशाला का आयोजन, बोले अधिकारीगण ‐ “राँची में आईटी पोर्टल हो रहा अपग्रेड, दो – तीन माह में तकनीकी रूप से जुड़ी समस्याएँ हो जाएँगी दूर”

admin

श्री श्री रविशंकर को अमेरिका में मिला ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ सम्मान, वैश्विक शांति के लिए एकजुटता की अपील

admin

अपमानित करने वाले शब्द का प्रयोग करने पर मनोज तिवारी का किया गया निंदा

admin

Leave a Comment