कसमार झारखण्ड बोकारो

सभी के सहयोग से ही पोलियों से मुक्ति संभव: विजय

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के खैराचातर आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने बच्चों को पोलियो की खुराक देकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अपील किया है कि खुराक पिलाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें। ईमानदारी पूर्वक 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएं। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेंटर तथा स्वास्थ्य केंद्र में बूथ बनाए गए हैं।

अभियान के प्रथम दिन बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को खुराक पिलाई गईं। दूसरे व तीसरे दिन क्रमशः 26 व 27 अगस्त घर-घर जाकर खुराक पिलाना है। उन्होंने कहा पंचायत में लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी 5 साल से नीचे के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका सविता देवी, सहिया अपर्णा देवी, आनन्द कुमार दे,विमल कुमार राय, महेश्वर मुर्मू, संजय महतो, गजाधर दे आदि उपस्थित थे।

Related posts

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघके पूर्व सचिव सह सहायक शिक्षक संजीव कुमार सिंह का निधन

Nitesh Verma

रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

Nitesh Verma

बोकारो : डीएवी-6  में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया| 

Nitesh Verma

Leave a Comment