बोकारो (ख़बर आजतक) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत चास प्रखंड में जारी ग्रामीण नल-जल योजना के कार्य प्रगति की जानकारी बुधवार को सोनाबाद कार्यस्थल पर पहुँच कर कार्यरत एजेंसी से ली। कुमार अमित ने इस कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुँचाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है।

इस योजना में केन्द्र सरकार के साथ-साथ झारखण्ड सरकार की भी बराबर की भागीदारी है। इस योजना से चास प्रखंड में भी सभी पंचायतों के चालीस हज़ार परिवारों तक नल जल पहुँचाने के लिए दस स्थानों पर जल मिनार निर्माण और पाइप लाईन बिछाने का कार्य किया जाना है। कार्य प्रारंभ भी हो चुका है पर निर्माण कार्य की गति बहुत हीं धीमी है। इस कार्य को कर रही एजेंसी ने कार्य धीमी होने का कारण राज्य सरकार द्वारा बिल का भुगतान नहीं होना बताया है। जबकि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को इस योजना हेतु फंड पूर्व में आवंटित कर दिया है। फंड की कमी के कारण चास प्रखंड में जारी इस योजना का अपने तय समय जून माह तक पुरा हो पाना असम्भव दिख रहा है जो कि चिंता का विषय है। चास प्रखंड में इस जल जीवन मिशन जलापूर्ति योजना से लगभग ढाई लाख जनता की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। कुमार अमित ने बताया कि राज्य सरकार की लापरवाही की दंश झेल रही इस महत्वपूर्ण जनाकांक्षी योजना को किसी हाल में विफल नहीं होने दिया जाएगा। कुमार अमित ने इस योजना को समय से पुरा नहीं होने पर ग्रामीण जनता के साथ सड़क पर उतर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही । भाजपा नेता ने इस योजना को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारे और इसका भरपूर लाभ चास प्रखंड के ग्रामीणों को दिलाने के लिए एजेंसी को हर सम्भव प्रयास और सहयोग करने की भी बात कही है। इस दौरान ग्रामीण करण गोराई, धनन्जय कर, रतन महतो, कौशिक मुखर्जी, लालबाबू, काली मंडल, हीरालाल, विनय महतो, हराधन गोप, विवेक अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।