गोमिया झारखण्ड बोकारो

सरना समिति द्वारा बाहा बोंगा (सरहुल महोत्सव ) धुमधाम से मनाया गया

गोमिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के दनिया मे सरना (बहा पोरोब) समिति द्वारा रविवार को बाहा बोंगा (सरहुल महोत्सव ) धुमधाम से मनाया गया। सरना जाहेर थान मे आदिवासी परंपरा के अनुसार पाहन द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोमिया व विधायक डा. लंबोदर महतो, प्रमुख प्रमिला चौडे, मुखिया चिंता देवी ,अकेश्वर महतो तथा पूर्व मुखिया धनीराम मांझी मुख्य रुप से शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले जाहेर थान में मत्था टेका और क्षेत्र की सुख, समृद्धि की मंगलकामना की। पाहन ने उन्हें सखुआ के फूल, महुआ के फूल प्रदान किया और आशीर्वाद दिया। महोत्सव में विधायक महतो ने आदिवासियों को बाहा बोंगा महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरहुल झारखंड की पहचान है। यह पर्व संथाली आदिवासियों की प्रकृति के प्रति अकाट लगाव और प्रेम का परिचायक है। यह पर्व झारखंड की आदि काल की संस्कृति और परंपरा से जुड़ा संथालियों का प्रमुख त्योहार है । इस दौरान समिति द्वारा मुख्य अतिथि महतो को फूलों का माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । विधायक ने आदिवासियों के साथ पारंपरिक सरहुल सामुहिक नृत्य में भाग लिया मांदर बजाकर महोत्सव का आंनद उठाया। मौके पर पंसस शिवलाल हेम्ब्रम, पार्वती देवी, दिपक मांझी, बंशीलाल मांझी, दहा मांझी, रामदास मांझी, बाबूलाल मांझी चांदो मांझी सहित लालगढ़, टुटीझरना, तिलैया, डाकासाडम, दनिया सहित आसपास गांवों के दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोग थे।

Related posts

राज्यपाल ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके तस्वीर पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

Nitesh Verma

गोमिया बस्ती में धक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

Nitesh Verma

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

Nitesh Verma

Leave a Comment