झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम सह फोटो प्रदर्शनी का समापन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

‘राँची(खबर_आजतक): ‘अनुशासन हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है’ यह बात शनिवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने विवि प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम सह फोटो प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर कहा। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय संचार ब्यूरो के तत्वावधान में किया गया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए उन्होंने छात्रों को अनुशासन का महत्व समझाते हुए जीवन में इसके महत्व पर जोर दिया। प्रसिद्ध वैज्ञानिक और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह साठ के दशक में उन्हीं के प्रयासों का प्रतिफल था कि देश में इसरो की स्थापना हुई और आज भारत अंतरिक्ष में नित नए कीर्तिमान गढ़ने की ओर अग्रसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को समर्पण और अनुशासन के साथ शैक्षणिक विषयों पर ध्यान केन्द्रित करते की सलाह दी।

इस अवसर पर मॉडल कॉलेज, राजमहल के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने उपस्थित श्रोताओं को चंद्रयान की उपलब्धि के विषय में संक्षेप में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ किया गया। इस अवसर पर निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक ने किया।

इस अवसर पर एसबीयू के प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडिन, कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह, डॉ. नीलिमा, डॉ. संदीप, डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. आर. एम. झा आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के आयोजन पर विवि के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

सीएमपीडीआई ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ 2025 अभियान की शुरूआत की, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता शपथ

admin

संजय सेठ ने आईटीआई हेहल का किया दौरा, लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

admin

उपायुक्त ने राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में डिस्पैच सेंटर एवं कमिश्निंग के लिए चिन्हित कमरों का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment