गोमिया झारखण्ड बोकारो

सहारा समूह में निवेशीत पैसा को वापस दिलवाने को लेकर गोमिया में जोरदार प्रदर्शन

केंद्र सरकार पब्लिक को ठगने का काम कर रही है : इफ़्तिख़ार महमूद

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया: सहारा समूह में निवेशीत पैसा को वापस दिलवाले के लिए राज्य सरकार को अपने कानूनी दायित्व का निर्वाह करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में सहारा समूह के निवेशक, झारखंड आंदोलनकारी एव भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ़्तिख़ार महमूद, भाकपा के जिला सचिव पंचानन महतो, आफताब आलम,अरुण यादव, सोमर मांझी इत्यादि के नेतृत्व में गोमिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन गोमिया बैंक मोड़ से चली थी।


प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुवे भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद में कहा कि सहारा में जो भी लोग पैसा निवेश लिए हैं-उनका पैसा पिछले दस सालों से भारत सरकार रखें हुए है। कहा कि पिछले साल अगस्त में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी निवेशकों का पैसा लौटा देने की बात कहा।एक साल बित गये किंतु पैसा नहीं लौटा। श्री महमूद ने कहा कि पिछले साल अनाधिकृत सूचना पर सवा करोड़ लोगों ने ऑनलाइन क्लेम दायर किया किंतु सिर्फ चार लाख बीस हजार लोगों को दस-दस हजार रुपया दिया। स्पष्ट है कि केंद्र सरकार पब्लिक को ठगने का काम कर रही है। श्री महमूद ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों का पैसा लौटाना चाहती है तो अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन करने को कहे। किंतु केंद्र सरकार अधिसूचना जारी नहीं करती है। श्री महमूद ने कहा कि सरकार का सारा काम अधिसूचना के जरिए होता है तो फिर सहारा रिफंड मामले में अधिसूचना क्यों नहीं जारी की जाती है। श्री महमूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग वोट मांगने जब जाएं तो उन्हें पहले सहारा रिफंड के लिए कहा जाए।


ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य मोहम्मद शाहजहां, राष्ट्रीय जनता दल के अरुण यादव, भाकपा के अंचल सचिव सोमर मांझी तथा दिवाकर महतो, किसान सभा के मोजीलाल महतो एवं देवानंद प्रजापति,महिला नेत्री शाहजहां खातून एवं समरी देवी ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला परिषद सदस्य महेंद्र मुंडा ने किया। प्रदर्शन में दुलारचंद कमार, ईश्वर महतो, धनेश्वरी देवी, सोमरी देवी, बद्री मुंडा, सुरेश प्रजापति, अनवर रफी, जीतू सिंह, खुर्शीद आलम, कमालुद्दीन, शाने रज्जा, निजाम अंसारी, दसई रविदास बंधन महतो, मुकेश दास, धनेश्वर रविदास, पिंकी देवी, कुंती देवी, वासुदेव मुर्मू, अख्तर अंसारी, चमन केवट, राजेश करमाली, मुकुंद साव, जागेश्वर राम, चुंबन महतो, दशरथ मांझी, बीरालाल किस्कू, भीम कमार, उर्मिला देवी, झल्लू हांस्दा,डेगलाल महतो, गेंद केवट, समीर कुमार हलदर, महेश रजवार, उमा चरण रजवार, महादेव महतो, आनन्द कुमार सिंहा, इत्यादि विभिन्न जन संघटनों का नेतृत्व करने वाले लोग शामिल थे।
फोटो:- प्रदर्शन करते लोग तथा सभा को संबोधित करते इफ्तिखार महमूद।

Related posts

जरूरतमंदों की सेवा अनमोल : डॉ अरविंद कुमार

Nitesh Verma

बोकारो के सेक्टर 2 सी में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा सोमनाथ मंदिर का प्रारूप

Nitesh Verma

पलामू पुलिस ने हथियार के साथ तीन टीएसपीसी नक्सली समर्थकों को किया गिरफ्तार

Nitesh Verma

Leave a Comment