रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक दल के प्रखंड सजोजक संजय कुमार महतो, सुनिता देवी और जीवाधन महतो के नेतृत्व में मंगलवार को पेटरवार में गोमिया विधायक लंबोदर महतो से मिलकर छह सूत्री मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौपा।
सौपे गए पत्र में सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक दल ने कहा कि पूरे राज्य में वर्ष 2007 से करीब 50 हजार सहिया और 2009 से 688 प्रखंड प्रशिक्षक दल (बी टी टी) तथा 48 राज्य प्रशिक्षक दल (एस टी टी) स्वास्थ्य विभाग के अधिन विभिन्न कार्यों में जैसे मातृ शिशु दर को कम करना, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, नियमित टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में शामिल होना, संस्थागत प्रसव, माता एवं शिशु का देखभाल, सचारी और गैर सचारी रोग नियंत्रण मलेरिया, फाईलेरिया, कुष्ठ, डायरिया, टीबी, अंधापन, परिवार नियोजन आदि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण जैसे कार्यों के लिए समुदाय में जागरूकता फैलाकर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का कार्य तन मन से करते आ रहे है। हमारे प्रयास से सभी बिमारियों के वृद्धि में कमी आई है। हमारे प्रयास से स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से झारखंड का पूरे देश में अलग स्थान और पहचान बना है। सबसे दुख की बात तो यह है कि हम सभी रात-दिन तथा कोरोणा काल में भी कड़ी मेहनत कर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को सम्पन्न कराया। लेकिन हमलोगों को अनुबंध कर्मी तो दूर एन एच एम कर्मी का दर्जा भी प्राप्त नहीं है।
क्या है मांगे: सहिया की मानदेय बढ़ोतरी करते हुए सम्मान जनक मानदेय देने, सहिया और सहिया साथी, प्रखंड प्रशिक्षक दल तथा राज्य प्ररिक्षक दल को अनुबंध कर्मी का दर्जा देते हुए सम्मान जनक मानदेय देने, सहिया, सहिया साथी प्रखंड प्रशिक्षक दल और राज्य प्रशिक्षक दल को कार्य के दौरान मृत्यु उपरांत अनुकम्पा का लाभ देने, सहिया स्वेच्छा पद त्याग पर प्रोत्साहन राशि 20 हजार रूपये से बढाकर 10 लाख देने, प्रखंड प्रशिक्षक दल तथा राज्य प्रशिक्षक दल को लाभ में नाम जोड़ने, सहिया सहायता निधि 75 हजार रूपये को बढ़ाकर पांच लाख करने तथा अर्बन सहियाओं के सभी कायों का प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाये।
विधायक ने सहियाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपलोगों की मांगे जायज है और इस मामले को विधानसभा के वर्षाकालीन सत्र में उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।