गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल ने 13 जुलाई, 2024 को कक्षा एल.के.जी से कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए विभिन्न प्रमुखों के तहत सह-पाठ्यचर्या गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न इंटर सेक्शन और इंटर हाउस प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रभावशाली प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए उच्चतम प्रतिभा और प्रयास के स्तर से, सभी छात्र और शिक्षक समान रूप से अचंभित थे।
एल.के.जी ‘ए’ की सुश्री धृति जयसवाल और यू.के.जी ,’ए’ की सुश्री अरोनी बोस ने क्रमशः इंटर सेक्शन एकल गायन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इंटर सेक्शन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम ‘ब’ के मास्टर अपूर्व नंदन और द्वितीय ‘अ’ के मोहक मानेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय ‘ब’ की सुश्री अभिसिक्ता जाना और तृतीय ‘द’ के मास्टर आरव आर्य ने इंटरसेक्शन मोनो एक्ट प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि चतुर्थ ‘अ’ की देबत्री मुखर्जी और पॉंचवी ‘अ’ की मैथिली ठाकुर ने उसी श्रेणी में अपने-अपने वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए अंतर सदन स्लोगन (नारा) लेखन प्रतियोगिता और अंतर सदन सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में 12 विद्यार्थियों ने अपने-अपने सदनों का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। प्राचार्य महोदय ने छात्रों की मेहनत और समर्पण पर गर्व व्यक्त किया। गोमिया स्कूल सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री अरिंदम दासगुप्ता ने कहा, “यह कार्यक्रम छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता का प्रमाण है। यह कार्यक्रम पिट्स का एक आदर्श उदाहरण है।” आई.ई.एल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक श्री अभिषेक विश्वास ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल प्राधिकरण के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विजेताओं को प्रमाणपत्र और पदक से सम्मानित किया जाएगा।