झारखण्ड पेटरवार बोकारो राजनीति

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विधायक डॉ लंबोदर महतो ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव पर की चर्चा

नेता कार्यकर्ता अपने समर्थित प्रत्याशी को जोड़, घटाव कर जिताने का फार्मूला बना और बिगाड़ रहे हैं

पेटरवार (पंकज सिन्हा) : पेटरवार गोमिया विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। विधानसभा में 63.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोट निर्णायक भूमिका में हैं। मतदान समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ।अब तो 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद ही पता चलेगा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र विधायक का ताज किसके सिर सजेगा।

प्रखंड के नेता कार्यकर्ता अपने अपने बूथ का समीक्षा करने में जुट गए हैं। जिसमें सबसे अधिक महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया हैं। नेता कार्यकर्ता अपने समर्थित प्रत्याशी को जोड़ घटाव गुणा भाग कर जिताने का फार्मूला बना और बिगाड़ रहे हैं। इधर गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया के निवर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गुरुवार को तेनु चौक स्थित समाधान कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की ।अब सभी लोगों को 23 नवंबर को बेसब्री से इंतजार रहेगा कि विधायक का ताज किसके सिर सजेगा। बैठक में चुनाव पर चर्चा करते हुए मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार,सुधीर कुमार सिन्हा, ब्रजेश कुमार मिश्रा, धनेश्वर महतो, प्रेमलाल साहू, प्रकाश सहगल, रितेश कुमार सिन्हा ,धनु लाल महतो, पंकज कुमार सिन्हा, निरंजन महतो, पिंटू महतो,चंदन सिन्हा, प्रमोद कुमार दास, छमन महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Related posts

दलित आदिवासी और मूलवासी के जानमाल की रक्षा करना सरकार का दायित्वः विजय शंकर

admin

एक समृद्ध समाज निर्माण के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए : डीडीसी

admin

हेमन्त सोरेन ने स्मृति चिन्ह देकर की प्रधानमंत्री की विदाई

admin

Leave a Comment