झारखण्ड धनबाद

सांसद प्रतिनिधि खनन विभाग विजय कुमार सिंह ने की एसडीपीओ,निरसा से औपचारिक मुलाकात

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा/चिरकुंडा:- सांसद प्रतिनिधि ( खनन विभाग), निरसा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत माणिक बाखला से औपचारिक रूप से मुलाकात की! जिसमें विजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि सांसद के आदेश के अनुसार विभिन्न विषयों पर वार्ता करने हेतु एक औपचारिक मुलाकात की गई है !

साथ ही कहा कि सांसद के द्वारा जो पद मुझे दिया गया है उस पद के पत्र को एस डी पी ओ, निरसा को दिया गया और आगे विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु जल्द अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा से मुलाकात करेंगे! वही विजय कुमार सिंह के साथ निरसा से विवेक के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

हेमन्त सोरेन से फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने की शिष्टाचार मुलाकात

admin

बोकारो के सेक्टर 2 ए इस्पात विद्यालय के खुले मैदान में पड़ी थी लाश, लोगों ने देखा तो रह गए सन्न

admin

ड्राइवर बंधु अफवाहों पर ध्यान न दें, हम आपके साथ हैं: चैंबर

admin

Leave a Comment