कसमार झारखण्ड बोकारो

सात दिवसीय प्रहरी मेला को सफल बनाने का निर्णय, प्रत्येक रात को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित प्रहरी मेला मैदान में सोमवार को प्रहरी मेला कमेटी की बैठक शिक्षाविद उमेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खैराचातर पंचायत के भूतपूर्व सरपंच सुरेश जयसवाल की पुण्यतिथि पर 10 से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले 24वें प्रहरी मेला को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इन दौरान मेला कमेटी का पुर्नगठन कर एक विस्तारित कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों को अलग-अलग दिनों की जिम्मेदारी दी गई. बैठक में 10 मार्च को पुण्यतिथि समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा शाम को आर्केस्ट्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसी तरह 11 मार्च को डांस प्रोग्राम, 12 को मानभूम संस्कृति झूमर नृत्य (महिला पाता नृत्य), 13 को डांस प्रोग्राम, 14 को खरोठा कवि सम्मेलन, 15 को हेमंत दुबे का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 16 को आर्केस्ट्रा आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह इस क्षेत्र का सबसे प्रमुख मेला बन चुका है और हर वर्ष क्षेत्र के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. वक्ताओं ने कहा कि यह मेला क्षेत्र में सामाजिक व सांस्कृतिक जागरूकता का एक केंद्र है. बैठक में विमल जायसवाल, तपन कुमार झा, रामसेवक जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, राजेश रॉय, सुनील कपरदार, उमेश जायसवाल, नित्यानंद महतो, पंकज जायसवाल, संजय सिंह, विनोद महतो, अशोक सिंह, डॉ अखिलेश्वर महतो, नेपाल महतो, नीरज भट्टाचार्य, छत्रु महतो, जितेंद्र महतो, गणेश कपरदार, सौरभ रॉय, रमेश चंचल, हसन अंसारी, नरेश महतो, फूलचंद महतो, कादिर अंसारी, गणेश ठाकुर, धीरज जायसवाल, विष्णु जायसवाल, अरुण तुरी, संदीप रॉय, प्रेमचंद महतो, दिलीप जायसवाल, श्रीकेश जायसवाल, सौरभ जायसवाल, भोला कपरदार, डब्लू शर्मा, राजेश महतो, विक्रम रॉय, अंतोष रॉय, राहुल महतो, लालू महतो, प्रकाश जायसवाल, अनीश जायसवाल, पंचानन महतो, संदीप महतो, आशीष जायसवाल, विजय कपरदार, कृष्ण रंजन शर्मा, विजेंद्र, अमित, करण महतो, यूनुस, अंकुश, गणेश कपरदार आदि मौजूद थे. संचालन दीपक ने किया.

Related posts

गोमिया : मड़ई टोला में महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तों का लगा रहा तांता

Nitesh Verma

सेल ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया

Nitesh Verma

एसबीयू बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय

Nitesh Verma

Leave a Comment